पीएम मोदी ने आज रूद्रपुर से पहुंचे। पीएम मोदी यहां चुनावी जनसभा तो संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये प्रचार सभा है या फिर विजय सभा है। पीएम मोदी ने अपना संबोधन गोलू देवता, नंदा मां के नाम के जयकारे के साथ शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आकर में धन्य हो जाता हूं।
10 साल में हुए बंपर विकास कार्य
पीएम मोदी ने कहा कि इन दस सालों में उत्तराखंड इतने विकास कार्य हुए हैं जितने आजादी के बाद इतने सालों में नहीं हुए थे। उज्जवला योजना के तहत लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। 35 लाख लोगों के पास बैंक के पास नहीं थे खाते आज सरकार ने बैंक खाते खुलवाए हैं। लोगों को को बैंक से जोड़ा है। छोटे किसानों को दो हजार दो सौ करोड़ से ज्यादा सीधे भेजे हैं। जब नियत सही होती है तो ऐसे ही काम होते हैं।
मोदी की गांरटी ने उत्तराखंड में लोगों को दी सुविधा
पीएम मोदी ने कहा कि नियत सही तो नतीजे सही होते हैं। विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की मोदी की गारंटी है। उत्तराखंड में एम्स का सैटेलाइट बन रहा है। पीएम ने एक बार फिर से कहा कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा।
24 घंटे बिजली और बिल होगा जीरो
तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे बिजली मिले। सबसे बड़ी बात बिजली का जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। मुफ्त बिजली की सेवा का लाभ लेना है तो इसके लिए एप्लीकेशन कर लीजिए। एप्लीकेश शुरू हो गए हैं।