लोकसभा चुनाव पास हैं। ऐसे में देशभर में आचार संहिता लागू कर दी गई है। अचार संहिता के मद्देनजर कई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घरों से पार्टी का झंडा हटाया गया है। जिससे गुस्साए नेता शिकायत लेकर सीईओ के पास पहुंच गए।
पार्टी का झंडा हटाने से गुस्साए BJP नेता
बता दें चुनाव आयोग की टीम की ओर से सोमवार को कई बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर से भाजपा का झंडा उतरवाया गया। जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। नाराज भाजपा कार्यकर्ता शिकायत लेकर सीईओ के दफ्तर पहुंच गए।
सीईओ को सौंपा ज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर कहा कि आचार संहिता के बहाने उन्हें प्रचार से रोका जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने सीईओ से बातचीत के बाद सीईओ को ज्ञापन सौंपा है।