जहां भाजपा के विधायक राजेश शुक्ला का प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के दौरान अपनी कार में धड़ल्ले से विधायक प्रतिनिधि लिखवाकर घूम रहे हैं. इतना ही नहीं ये महाशय उच्च न्यायालय के उस आदेश की भी अवमानना कर रहे हैं. उन्होंने आगे और पीछे के शीशों में विधायक प्रतिनिधि लिखवाया है और जगह-जगह घूम रहे हैं जबकि आचार संहिता के अनुसार कुछ भी लिखने से मनाही की थी.
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में भाजपा विधायक के प्रतिनिधि महेंद्र पाल सिंह अपनी स्विफ्ट कार संख्या यू.ए.06 ए.बी.5490 पर विधायक प्रतिनिधि का स्टिकर लगाकर शाहरभर में प्रचार में जुटे है. हैरानी की बात तो ये है कि दिग्गज पार्टियों के इन नेताओं को घूमता देकर पुलिस और जिला निर्वाचन के बड़े से बड़े अधिकारी भी आंखें मूंदें है। ये भाजपा नेता नैनीताल उधम सिंह नगर सीट के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के किच्छा में चुनावी कार्यालय के उद्घाघाटन के दौरान मौजूद रहे.
पार्टी चाहे कोई भी हो….इंसान चाहे कोई भी हो…आम जनता हो या मंत्री -विधायक या खुद सीएम नियम-कानून सबके लिए एक है जिसका हर किसी को पालन करना चाहिए.