पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) खेलों में भारतीय एथलीटों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। बीते दिन यानी गुरुवार को भारत के नाम एक ही मेडल जीता। जे1 60 किग्रा पुरुष पैरा जूडो स्पर्धा में भारत के दृष्टिबाधित कपिल परमार ने पदक जीता। बता दें कि ये भारत का जूडो में पहला पैरालंपिक मेडल है। ऐसे में भारत की पैरालंपिक में मेडल टैली 25 हो गई है। आज ये आंकड़ा 30 को छू सकता है। आज भारतीय एथलीटों के कई सारे मेडल दांव पर है।
भारत के नाम अब तक 25 मेडल
Paris Paralympics में आज यानी शुक्रवार को एथलेटिक्स में भारतीय एथलीटों के कई पदक दांव पर लगे है। ऐसे में भारत के पास मेडल टेबल में आज टॉप 12 में शामिल होने का बेहतरीन मौका है। इसके लिए अगले तीन दिनों में प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा मेडल अपने नाम करने होंगे। बता दें कि इस पैरालंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीते है। इस बार के पैरालंपिक में ये भारत का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन है। भारत ने 25 मेडल अपने नाम किए है। जिसमें से पांच गोल्ड, नौ रजत और 11 कांस्य पदक शामिल है।
Paris Paralympics में इन खेलों में आ सकता है मेडल
पैरा-कैनोइंग
- दोपहर 1:30 बजे से: यश कुमार – पुरुषों की कयाक सिंगल 200 मीटर KL1 हीट
- दोपहर 1:39 बजे से: प्राची यादव – महिलाओं की Va’a सिंगल 200 मीटर VL2 हीट
- दोपहर 1:50 बजे से: पूजा ओझा – महिला कयाक सिंगल 200 मीटर KL1 हीट
पैरा-एथलेटिक्स
- दोपहर 1:38 बजे से: सिमरन शर्मा – महिलाओं की 200 मीटर टी 12 राउंड 1
- दोपहार 2:07 बजे से: दीपेश कुमार – पुरुषों की भाला फेंक F54 फाइनल
- दोपहर 2:47 बजे से: दिलीप गावित – पुरुषों की 400 मीटर T47 राउंड 1
- दोपहर 3:18 बजे से: प्रवीण कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद T64 फाइनल
- रात 10:30 बजे से: भवनाबेन अजाबाजी चौधरी – महिला भाला फेंक F46 फाइनल
- रात 10:34 बजे से: सोमन राणा, हकाटो होत्जे सेमा – पुरुषों की शॉट पुट F57 फाइनल
- रात 11:10 बजे से: सिमरन शर्मा महिला 200 मीटर टी 12 सेमीफाइनल (अगर क्वालिफाई किया गया हो)
पावरलिफ्टिंग
- रात 8:30 बजे से: कस्तूरी राजमणि – महिलाओं की 67 किग्रा फाइनल