पेरिस ओलंपिक 2024(Paris Olympic 2024) में पहलवान अंतिम पंघाल(Antim Panghal) का सात अगस्त को मुकाबला था। महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले में उन्हें तुर्की की जेनेप येतगिल से राउंड ऑफ 16 में हार मिली। हार के बाद उनसे जुड़ा एक विवाद सामने आया है।
फ्रांस के अधिकारियों ने अंतिम पंघाल और उनकी पूरी टीम की शिकायत भारतीय ओलंपिक संघ (IOC) से भी की। ऐसे में इस विवाद के बाद रेसलर और उनकी टीम की ओलंपिक विलेज की मान्यता रद्द कर दी गई। साथ ही सभी को वापस भारत भी भेज दिया गया। चलिए जानते है पूरा मामला।
Antim Panghal को ओलंपिक विलेज से किया बाहर
Paris Olympic 2024 में महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में भारत की रेसलर अंतिम राउंड ऑफ 16 में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में पेरिस ओलंपिक में उनका सफर समाप्त हो गया। ऐसे में वो ओलंपिक विलेज छोड़कर होटल चली गई। जहां उनके कोच भगत सिंह और बहन ठहरी हुई थी। ऐसे में अंतिम पंघाल ने अपनी बहन को ओलंपिक विलेज में प्रवेश करने के लिए अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड देकर उनका सामान लाने को कहा। उनकी बहन ने प्रवेश तो आसानी से कर लिया। लेकिन बाहर आते समय सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।
रेसरल समेत पूरी टीम को भेजा भारत
जिसके बाद उनकी बहन को स्थानीय पुलिस स्टेशन बयान दर्ज करने के लिए ले जाया गया। इसके साथ ही रेसलर अंतिम को भी पुलिस स्टेशन बुलाया गया। इसकी शिकायत फ्रांसीसी अधिकारियों ने भारतीय ओलंपिक संघ यानी IOA से की। जिसके बाद IOA ने इस मामले में रेसलर की बहन को होटल वापस भेजने का अनुरोध किया। इन सभी को देखते हुए IOA ने पूरी टीम को अनुशासन का उल्लंघन करने की वजह से भारत वापस भेजा जा रहा है।
भारतीय ओलंपिक संघ ने जारी किया बयान
आईओए ने इस मामले में अपना बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि “अंतिम पंघाल ने अपनी बहन को अपनी मान्यता सौंप दी थी, जो खेल गांव में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी. फ्रेंच अधिकारियों की शिकायत के बाद, पूरे दल को भारत भेजने का निर्णय लिया गया।”
इसके अलावा अंतिम के निजी कोच और सहयोगी स्टाफ नशे में कैब में यात्रा कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कैब ड्राइवर को पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसे में ड्राइवर ने पुलिस को बुलाया।