पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में एक और भारतीय खिलाड़ी का मेडल जीतने का सपना टूट गया। जहां विनेश फोगाट के गोल्ड मेडल मेच ना खेलने से देशवासी काफी उदास है। ऐसे में वेटलिफ्टिंग इवेंट में भी भारत के हाथ निराशा ही आई है। महिलाओं के 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu ) पदक से चूक गई। मात्र एक किलोग्राम वो चौथे स्थान पर रही।
1 किलोग्राम से चूका Mirabai Chanu से ओलंपिक मेडल
Paris Olympic 2024 में सभी को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू से काफी उम्मीदें थी। मीरा का मैच उनके जन्मदिन के दिन ही था। ऐसे में वो मेडल जीतकर जन्मदिन को खास बनाना चाहती थी। लेकिन ये हो नहीं पाया। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में मीराबाई का शानदार प्रदर्शन रहा। लेकिन केवल एक किलोग्राम से वो पीछे रहे गईं। उन्होंने 199 किलो का वजन उठाया और चौथे स्थान पर मुकाबले का अंत किया।मेडल की रेस से वो केवल एक किलोग्राम से रह गई।
Mirabai Chanu ने टोक्यो ओलंपिक में जीता था सिल्वर मेडल
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीराबाई चानू ने टोटल 202 किलोग्राम का वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस ओलंपिक में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। मीराबाई ने स्नैच में 88 किग्रा वजन उठाया। जिसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने 111 किलोग्राम का वजन दूसरे प्रयास में उठाया था। अपने अंतिम प्रयास में वो 114 किलोग्राम का वजन उठाने में नाकाम रही थी। ऐसे में उन्होंने टोटल 199 किलो का भार उठाया।