आज बुधवार को भारत ने एक और पदक अपने नाम किया। मेंस गोला फेंक स्पर्धा F46 में भारत के सचिन सरजेराव (Sachin Sarjerao Khilari) ने 16.32 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। बता दें कि सचिन केवल 0.06 मीटर से गोल्ड उनके हाथ से निकल गया। कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता। इस गेम में भारत के मोहम्मद यासेर और रोहित कुमार आठवें और नौवें स्थान पर रहे।
गोला फेंक में सचिन ने जीता सिल्वर (Sachin Sarjerao Khilari Wins Silver)
बता दें कि Paralympics 2024 के गोला फेंक फाइनल में सचिन ने पहले प्रयास में 14.72 मीटर का थ्रो किया। दूसरे प्रयास में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ट 16.32 मीटर का थ्रो किया। तीरसे प्रयास में 16.15 मीटर, चौथे में 16.31 मीटर, पांचवें में 16.03 मीटर और छठे और आखिरी प्रयास में 15.95 का थ्रो किया। सचिन के इस रजत पदक की जीत के साथ भारत का पेरिस पैरालंपिक में 21 वां मेडल है।
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
बता दें कि साल 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सचिन ने पुरुषों की शॉट पुट एफ46 स्पर्धा में 16.21 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता।
एफ46 श्रेणी पैरालंपिक में उन एथलीटों के लिए है जिनकी एक या दोनों हाथ मामूली रूप से प्रभावित है। इसमें वो लोग भी शामिल होते है जिनते हाथ-पैर नहीं है। ये एथलीट कूल्हों और पैरों की ताकत से थ्रो करते है।