Paralympic 2024 में भारत के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। मेडल टैली में भारत के नाम एक और मेडल जुड़ गया है। भारत के प्रवीण कुमार ने हाई जंप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत की झोली में ये 26वां मेडल है। बता दें कि 2.08 मीटर की कूद कर प्रवीण ने एशिया में हाईएस्ट जंप का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
स्वर्ण पदक जीतकर Praveen Kumar ने रचा इतिहास
उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले प्रवीण पैरालिंपिक में ऊंची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए है। उन्होंने अमेरिका के डेरेक लोकिडेंट को हाराया। 2.06 मीटर की जंप के साथ डेरेक लोकिडेंट को सिल्वर मेडल मिला। ये कारनामा प्रवीण ने ऊंची कूद के टी54 श्रेणी में किया है। टी54 में वो खिलाड़ी प्रतिभाग करते है जिनका एक पैर नहीं होता। बता दें कि प्रवीण ने टोक्यों पैरालंपिक में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
भारत के नाम छठा गोल्ड
पेरिस पैरालिंपिक में भारत के नाम ये छठा गोल्ड है। टोटल 26 मेडल अब तक भारत के एथलीटों ने जीते है। जिसमें छह गोल्ड, नौ रजत और 11 कांस्य पदक शामिल है।