देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट बदलेगा। बता दें कि बीते दिन देहरादून समेत कई जगहों पर हल्की बूंदा बांदी हुई ठंड़ी हवाएं चली। वहीं काले बादल छाए रहे। केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। कई जिलों में मौसम मंगलवार को सुहाना रहा। लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश में भारी ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका जताई है।
मौसम विज्ञान के अनुसार आज बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात हो सकता है। मैदानों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।