- Advertisement -
उत्तराखंड एसटीएफ ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। दिलचस्प ये है कि इस शख्स ने कुत्ता का बच्चा बेचने के नाम पर 66 लाख से अधिक की ठगी कर ली।
दरअसल एक महिला ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि वो अपनी बेटी को उसके जन्मदिन पर गोल्डन रिट्रीवर (Golden Retriever) का बच्चा गिफ्ट करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने Just Dial पर तलाश शुरू की। वहां मिले एक नंबर से संपर्क करने पर वह ठगों का निकला। ठगों ने महिला से कुत्ते का बच्चा विदेश से भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने शुरु किए।
- Advertisement -
बेहद दुखद खबर। केदारनाथ पैदल मार्ग पर कंडी से खाई में गिरा मासूम, मौत, परिजनों में कोहराम
कुत्ते के बच्चे की कीमत और उसे विदेश से भारत भेजने का किराया लिया गया और इसके साथ ही इंश्योरेंस, मेडिकल और अन्य मदों में भी पैसे मंगा लिए गए। कुल मिला कर 66, 39,600 रुपए की ठगी कर ली गई।
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैमरून मूल के एक साइबर ठग को उठाया तो खुलासा हुआ। पता चला कि ऐसी ही और ठगी को भी अंजाम दिया गया है। फिलहाल एसटीएफ पूछताछ कर रही है।