Highlight : एक बार फिर ख़बर उत्तराखंड की खबर का बड़ा असर, चकाचक की गई बदहाल सड़क - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक बार फिर ख़बर उत्तराखंड की खबर का बड़ा असर, चकाचक की गई बदहाल सड़क

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

किच्छा :पिपलिया मोड़ से नजीमाबाद जाने वाली हॉट मिक्स रोड बनने के मात्र 12 घंटे में उखड़ गई। इससे नाराज लोगों ने ठेकेदार पर निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पर पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने दोबार सड़क बनाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।

पिपलिया मोड़ से नजीमाबाद धौराडाम जाने वाली हॉट मिक्स रोड पर गड्ढे हो गये थे। जिसे दोबारा बनाया जा रहा था। लेकिन, रोड बनने बनने के 12 घंटे बाद ही उखड़नी शुरू हो गयी। इस स्थानीय लोगों ने विरोध कर इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के जेई किशोर कुमार मौके पहुंचे।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में अफसरों की लापरवाही से यहां बदहाल हुईं सड़कें, घटिया डामरीकरण से करोड़ों रुपये बर्बाद

इस दौरान किसान सेवा सहकारी समिति बरा के अध्यक्ष गुलशन सिंधी ने बताया कि पिपलिया से नजीमाबाद समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला अकेला संपर्क मार्ग है। इससे रोज हजारों लोगों का आनाजाना है। अधिकतर किसान अपनी उपज लेकर इसी मार्ग से निकलते हैं। सड़क का 12 घंटे बाद टूटना चिंता का विषय है। उन्होंने मार्ग को मानकों के अनुरूप नहीं बनाने पर स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी। पीडब्ल्यूडी के जेई किशोर कुमार ने भरोसा दिलाया कि ठेकेदार के द्वारा सड़क दोबारा बनाई जाएगी।

Share This Article