छात्र संघ चुनाव ना कराए जाने को लेकर प्रदेशभर में छात्रों में आक्रोश है। इसी बात से नाराज भिलांगना ब्लॉक के बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने आज प्रदर्शन किया। उन्होंने महाविद्यालय के गेट पर तालांबदी की और सरकार का पुतला भी फूंका।
छात्र संघ चुनाव न कराए जाने पर NSUI ने किया प्रदर्शन
टिहरी जिले के भिलांगना ब्लॉक के बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में छात्र संघ चुनाव न काराए जाने पर एनएसयूआई छात्र संगठन ने प्रदश्न किया। उन्होंने महाविद्यालय गेट पर तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि छात्र संघ चुनाव ना होने से प्रदेशभर में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
![छात्र संघ चुनाव न कराए जाने पर NSUI ने किया प्रदर्शन, महाविद्यालय के गेट पर की तालाबंदी tehri garhwal](https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%80-1.jpg)
सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
भिलंगना ब्लॉक में उच्च शिक्षा का एकमात्र केंद्र बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में सोमवार को छात्र संगठन एनएसयूआई ने पिछले दो वर्षों से छात्र संघ चुनाव न कराए जाने पर महाविद्यालय गेट और प्राचार्या कक्ष के बाहर तालाबंदी कर दी।
![छात्र संघ चुनाव न कराए जाने पर NSUI ने किया प्रदर्शन, महाविद्यालय के गेट पर की तालाबंदी tehri garhwal](https://khabaruttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%A6%E0%A4%B9%E0%A4%A8-1.jpg)
इसके साथ ही छात्रों ने सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए जाएं।