उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हुआ है। आज बुधवार बता दें कि प्रदेश भर में 35 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 96625 तक पहुंच गया है वहीं आज 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या 1674 तक पहुंच गई है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी। बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के मरीज कम सामने आ रहे हैं जो कि प्रदेश सरकार और स्वास्थय विभाग के लिए अच्छी खबर है। लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि कोरोना को जड़ से खत्म करना है।
बता दें कि आज बुधवार को 7 जिलों में एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आए। अल्मोड़ा, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल सहित रुद्रप्रयाग और चंपावत में एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया। वहीं टिहरी गढ़वाल में 1, चमोली में 2, देहरादून में 20, हरिद्वार में 5, नैनीताल में 6 और उधमसिंह नगर में 1 मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार आज 110 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे। प्रदेश में 707 एक्टिव केस हैं जिनका उपचार जारी है। रिकवरी रेट 96.12 % है।