शनिवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन(new delhi railway station stampede) पर बड़ा हादसा हो गया। अचानक मची भगदड़ से 18 लोगों की जान चली गई। तो वहीं कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में नौ महिलाएं, चार पुरुष और पांच बच्चे शामिल हैं। ये घटना प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 के पास हुई। हजारों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर इकट्ठा होकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में अब भगदड़ से पहले का वीडियो भी सामने आया है।
new delhi railway station stampede से ठीक पहले का वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भगदड़ से पहले की स्थिति दिखाई जा रही है। वीडियो में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ नजर आ रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने तनावपूर्ण थे।
हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की खबर उत्तराखंड पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। इस दर्दनाक हादसे ने रेलवे प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।