पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। बीते दिन देर रात शुरू हुए इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा की जीत से उनका परिवार काफी खुश है। ऐसे में नीरज चोपड़ा की मां का एक बयान (Neeraj Chopra Mother Statement) काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो अरशद को अपना बेटा कहती नजर आ रही हैं।
“वो भी हमारा बेटा है”- Neeraj Chopra की मां
सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज का परिवार काफी खुश है। ऐसे में उनकी मां सरोज देवी का एक बयान सुर्खियों में है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, हम रजत पदक से खुश हैं. जो स्वर्ण पदक जीतने वाला था (अरशद नदीम), वह भी हमारा बेटा है।” इस बयान के बाद लोग नीरज की मां की तारीफ कर रहे है। उनका ये स्टेटमेंट दुनिया में एथलीटों के भाईचारे को दर्शाता है।
Arshad Nadeem के नाम ओलंपिक रिकॉर्ड
बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 के जैवलिन थ्रो के फाइनल में अरशद नदीम ने गोल्ड जीतकर सभी को हैरान कर दिया। दूसरे प्रयास में अरशद ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ना सिर्फ उन्होंने मेडल जीता बल्कि अपने नाम ओलंपिक रिकॉर्ड भी दर्ज किया। उनसे पहले ये रिकॉर्ड नॉर्वे के एंड्रियास थोर्डकिल्सन के पास था। बीजिंग ओलंपिक 2008 में उन्होंने 90.57 का थ्रो किया था।
Neeraj Chopra का सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल (Neeraj Chopra wins Silver Medal) जीत लिया है। जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा का पहला प्रयान असफल रहा। जिसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो किया। ये इस सीजन का उनका बेस्ट थ्रो था। बता दें कि क्वालीफिकेशन राउंड में उन्होंने 89.34 मीटर दूूर भाला फेंका था। फाइनल में नीरज के पास छह प्रयास थे। जिसमें से पांच खाली रहे। उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो दिया लेकिन वो गोल्ड मेडल जीतने के लिए काफी नहीं था।