नैनीताल से बूुरी खबर है. बता दें कि नैनीताल में झील में नहाने गया एक युवक डूब गया है। युवक एक होटलकर्मी बताया जा रहा है जिसका अब तक कोई सुराह नहीं लगा है। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानील लोग युवक की तलाश में जुचे हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया।
मिली जानकारी के अनुसार नौकुचियाताल लेक रिजॉर्ट में कार्यरत मोहित नेगी (23) पुत्र सुंदर सिंह नेगी निवासी ग्राम तल्ली नंदोली पोस्ट ऑफिस थल्ला मनराल बाया रामनगर जिला अल्मोड़ा मंगलवार की शाम करीब 4 बजे झील में नहाने गया था। इस दौरान वह अचानक डूबने लगा और लापता हो गया। उसके साथियों ने शोर मचाना शुरु किया जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ युवक की खोज की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला।
युवकों ने दी पुलिस को जानकारी
जानकारी मिली है कि वो बिन लाइफ जैकेट पहने नदी में नहाने गया था। पुलिस ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी गई। वहां मौजूद अन्य युवकों ने बताया कि मोहित ने अपनी लाइफ जैकेट निकाल दी। रिजॉर्ट संचालक महेंद्र वर्मा ने बताया कि मोहित जुलाई से रिजॉर्ट में काम कर रहा था। पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दे दी है।