Haridwar news: हरिद्वार में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला रानीगली के शिवनगर का है। शुक्रवार को दिनदहाड़े महिला की घर में घुसकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
महिला की हत्या से इलाके में मची सनसनी (Murder case in haridwar)
मृतका की पहचान ममता सैनी निवासी रानीगली के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार ममता का बेटा अभय (22) जब अपने घर पहुंचा तो बाहर से दरवाजा लगा हुआ था। अभय जब कुण्डी खोलकर अंदर गया तो उसकी मां बेड पर मृत पड़ी हुई थी। युवक के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
जिसने भी महिला का शव देखा सभी के होश उड़ गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है घर में मृतका समेत कुल पांच लोग रहते थे।
पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि महिला के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं और जीभ भी बाहर निकली हुई थी। महिला की नाक से खून भी निकल रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।