रामनगर- पुछड़ी गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई हैं.मृतक का नाम जसोद सिंह नेगी मूल निवासी ईखू खेत हाल निवासी भरतपुरी, रामनगर बताया जा रहा हैं.
कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि मृतक पुछड़ी में मकान बनवा रहा था. उसके सिर पर किसी वजन दार हथियार से हमला किया गया हैं.फ़िलहाल अभी हत्या करने वाले पुलिस पकड़ नहीं पाई है.
फिलहाल पुछड़ी में जसोद सिंह नेगी की हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया हैं,उनसे पूछताछ की जा रही हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही SSP प्रीति प्रियदर्शनी भी वारदात वाली जगह पर पहुंची.