Trendinghighlight

Video: छी…पहले नौकरानी ने गिलास में किया पेशाब, फिर बर्तनों पर डाल दिया, ऐसे खुला घिनोना राज

Maid Sprayed Urine On Utensil Viral Video: घर में काम करने वाले नौकर-नौकरानी पर अक्सर लोग आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं। लेकिन बिजनौर से सामने आया मामला आपको आपकी नौकरानी पर शक करवा सकता है। यहां एक व्यापारी के घर काम करने वाली महिला ने ऐसी हरकत कर दी जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। नौकरानी ने पहले तो गिलास में पेशाब किया। जिसके बाद उस पेशान को धुले बर्तनों पर छिड़क दिया। इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले नौकरानी ने गिलास में किया पेशाब Maid Sprayed Urine On Utensil Viral Video

दरअसल ये नौकरानी व्यापारी के घऱ करीब 10 साल से काम कर रही थी। इसी नौकरानी पर आरोप है कि वो गिलास में पेशाब करती थी और फिर उसी पेशाब को बर्तनों पर छिड़क देती थी। परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन हाल ही में शक होने पर एक सदस्य ने गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया। इस वीडियो में महिला की गंदी करतूत साफ-साफ नजर आई।

फिर बर्तनों पर डाल दिया

वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और व्यापारी ने तुरंत पुलिस से शिकायत कर दी। नगीना थाने की पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शांति भंग की धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया।

ऐसे खुला घिनोना राज

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कोई इसे महिला की मानसिक समस्या बता रहा है तो कोई उसकी नीयत पर सवाल उठा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि जिस महिला ने एक दशक तक परिवार का भरोसा जीता। उसी ने विश्वास तोड़कर ऐसा कदम उठाया जो न सिर्फ शर्मनाक बल्कि खौफनाक भी है।

Back to top button