लकसर : खबर लकसर से है जहां लकसर के सुल्तानपुर कुन्हारी गाँव में विवाहिता को दहेज के लालच में ससुराल से बेदखल करने का मामला सामने आया है। विवाहिता और उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकालने का आरोप लगाया है।
- Advertisement -
मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर निवासी नबाब की पुत्री शहनूर की शादी दो माह पहले कुन्हारी गाँव निवासी तनवीर के साथ हुई थी। शहनुर के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराली दहेज से खुश नहीं थे इसलिए शादी के बाद से ही वो शहनुर को दहेज की खातिर प्रताड़ित करने लगे थे. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पुरी न होंने पर विगत दिवस ससुरालियों ने शहनुर को पीटकर घर से निकाल दिया–परिवार वाले घायल शहनुर को लेकर लकसर कोतवाली पहुँचे–पुलिस ने तहरीर लेने के बाद उसे मेडिकल करने के लिए सरकारी अस्तपाल भेज दिया है-जहां उसका उपचार चल रहा है।