DehradunBig News

आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने पांच मई के लिए भी प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. वहीं बीते रविवार को मसूरी में बारिश आफत बनकर बरसी. इस दौरान कई दुकानों में के अंदर पानी भर गया.

कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड

रविवार को मसूरी क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. कैंपटी फॉल क्षेत्र में अचानक बारिश आफत बन गई. भारी बारिश के दौरान कैंपटी फॉल रौद्र रूप में नजर आया. जिस वजह से वहां मौजूद पर्यटक सहमे नजर आए. मलबा और पत्थर झरने से बहकर झील में जमा हो गए. सड़क का पानी तीन-चार दुकानों के अंदर घूस गया. वहीं त्यूणी-मलेथा राजमार्ग कैंपटी में मलबा आने के कारण कुछ देर के लिए बाधित हो गया.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पर्वानुमान के अनुसार पांच मई को चारधाम वाले सभी जिले यानी रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्री ध्यान दें : मौसम विभाग ने जारी की उत्तराखंड के इन जिलों के लिए चेतावनी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button