Dolly Sohi Death: कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) और झनक जैसे फेमस टीवी शोज से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री डॉली सोही अब इस दुनिया में नहीं रही। अभिनेत्री कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी।
ऐसे में आज सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस के यू चले जाने से उनके फैंस और उनका परिवार काफी दुखी है। बता दें की डॉली सोही के निधन से कुछ ही घंटे पहले उनकी छोटी बहन अमनदीप सोही का पीलिया के कारण निधन हो गया।
सर्वाइकल कैंसर से लड़ रही थीं अभिनेत्री (Dolly Sohi Death)
बता दें की अभिनेत्री डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से लड़ रही थीं। उनके निधन की जानकारी उनके परिवार ने न्यूज पोर्टल को दी है। परिवार ने एक बयान जारी किया है। जिसमें लिखा था, “हमारी बेटी डॉली का आज आज सुबह निधन हो गया है। हम उनके अचानक यूं चले जाने से पूरी तरह से सदमे में हैं। आज दिन में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।”
कुछ ही घंटों पहले Dolly Sohi की बहन का हुआ था निधन
बता दें की डॉली डॉली सोही (Dolly Sohi Death) को कुमकुम भाग्य के अलावा भाभी, देवो के देव- महादेव, कलश आदि शोज में भी अभिनय करते हुए देखा गया है।
बता दें की अभिनेत्री लम्बे समय से सर्वाइकल कैंसर से लड़ रही थी। मुंबई के एक अस्पताल में अभिनेत्री का इलाज चल रहा था। परिवार छोटी बेटी अमनदीप सोही (amandeep sohi) के निधन से उबर भी नहीं पाया था की तभी कुछ ही घंटों बाद उनकी बड़ी बेटी डॉली सोही भी इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। दो बेटियों को खोने से परिवार सदमे में है।
इन टीवी शोज में डॉली सोही आई नजर
डॉली सोही ने साल 2000 में सीरियल ‘कलश’ से अपने करियर की शुरुआत की। जिसके बाद वो कमाल, देवों के देव-महादेव, कुसुम, तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, भाभी, हिटलर दीदी, जैसे टीवी सीरियल में अभिनय करती नज़र आई।अपने आखिरी शो ‘झनक’ में उन्होंने सृष्टि विनायक मुखर्जी का रोल अदा किया था। कैंसर के इलाज के चलते डॉली ने ये शो कुछ समय पहले ही छोड़ दिया था।