दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो दिन में इस्तीफा देने की घोषणा की थी। वहीं अब उन्होनें उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। उपराज्यपाल ने उन्हें कल शाम 4.30 बजे मिलने का समय दिया है। माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल कल अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को सौंप सकते हैं।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने दी चुनौती
इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल के इस्तीफे वाले बयान पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं। क्या आपके पास उन लोगों के घर जाने की हिम्मत है जिन्होनें शराब लत के कारण अपनी जान गंवा दी या जिनके परिवार इसके कारण पीड़ित हैं? अगर हां, तो अग्निपरीक्षा दें।