Udham Singh Nagar : काशीपुर : ATM में पैसे डालने भेजे कर्मचारी ही उड़ा ले गए थे 16 लाख कैश, 5 गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

काशीपुर : ATM में पैसे डालने भेजे कर्मचारी ही उड़ा ले गए थे 16 लाख कैश, 5 गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
काशीपुर पुलिस ने एक्सिस बैंक के एटीएम में डालने के लिए दी गई 16 लाख की नकदी हड़पने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख रुपये की नगदी बरामद की है। साथ ही एक स्विफ्ट डिजायर कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने आज अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते माह 22 फरवरी को सीएमएस कंपनी हल्द्वानी के शाखा प्रबंधक विजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि 29 जनवरी को उनकी कंपनी में कार्य करने वाले दो कस्टोडियन द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे डालने के बाद 16 लाख रुपए का गबन किया गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद कोतवाल संजय पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। बीती  शाम पुलिस टीम ने मुरादाबाद रोड पर एक कार से मोहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव, हजीरा ग्वालियर निवासी अभिमन्यु, पश्चिमी दिल्ली निवासी ओमपाल, खरखोदा, मेरठ निवासी रवि कुमार तथा हजीरा ग्वालियर निवासी उमेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनके कब्जे से 10 लाख की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि कस्टोडियन मोहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव एटीएम में रुपए जमा करने जाता था जो अपने दूसरे साथी को किसी अन्य कार्य में व्यस्त रखकर एटीएम को हाफ लॉक करके छोड़ देता था। जैसे ही कस्टोडियन टीम एटीएम से वापस चली जाती थी तो देवेश अपने साथियों को एटीएम में बुलाता था। जबकि दो लोग एटीएम के बाहर निगरानी करते थे और 3 लोग एटीएम के अंदर जाकर लॉक खोल कर नकदी निकाल लेते थे। पकड़े गए आरोपी पश्चिमी दिल्ली निवासी ओमपाल का काम एटीएम को हैक कर निकाली गई धनराशि को कार्ड से घटाकर घटाई राशि को तुरंत ही करंट बैलेंस कर हार्ड डिस्क खराब कर देता था। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ऊधमसिंह नर ने ढाई हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
Share This Article