Big NewsUdham Singh Nagar

ट्रैक्टर ट्रॉली से उछलकर नीचे गिर गया कांवडिया, मौके पर मौत

उधम सिंह नगर के गदरपुर में एक युवक डाक कावड़ लेने गया था। जिसकी ट्रैक्टर ट्रॉली से उछलकर सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर ट्रॉली से उछलकर नीचे गिरने से कांवड़िए की मौत

उधम सिंह नगर के गदरपुर में एक युवक जो कि डाक कांवड़ लेने गया था। कांवड़िए की ट्रैक्टर ट्रॉली से उछलकर सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बरेली का रहने वाला था युवक

युवक की पहचान अजय पाल (28) निवासी सिकरी थाना बहेड़ी जिला बरेली के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक अजय पाल सावन में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए डाक कांवड़ लेने 28 जुलाई को बहेड़ी से हरिद्वार गया था। हरिद्वार से जल भरकर जत्था वापस आ रहा था।

सिर के बल हाईवे पर गिरने से हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक जत्थे के सभी लोग ट्राली में सवार थे। अजय भी जत्थे के साथ ट्राली में बैठा हुआ था। इसी दौरान गदरपुर के मोतियापुर में झटका लगने से अजय पाल ट्राली से उछलकर नीचे गिर गया। सिर के बल गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

अजय पाल ट्राली से उछलकर के नीचे गिरने के बाद उसे आपातकाल सेवा 108 से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक अजय चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। उसके पिता किसानी करते हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। अजय की मौत के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button