- Advertisement -
हरिद्वार : बीते दिन गुरुवार को रुड़की पहुँचे एक निजी चैनल के सम्पादक उमेश शर्मा ने खानपुर से विधायक चैंपियन को चैलेंज किया है और कुश्ती के मैदान में बुलाया है। पीसी में उमेश कुमार ने कहा कि अगर इस बार चैम्पियन ने किसी पत्रकार भाई की तरफ कोई उंगली भी उठाई तो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा। पत्रकार उमेश कुमार ने विधायक को साफ तौर पर चैलेंज किया और कुश्ती के मैदान में बुलाया. इतना ही नहीं उमेश कुमार ने चैलेंज करते हुए कहा कि अगर वो जीते तो सिंकदर और हम हारे तो हम पत्रकारिता छोड़ देंगे।
बीते दिन गुरुवार को उमेश शर्मा ने रुड़की के पत्रकारों से एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की यह गन्दी मानसिकता है जो वह पत्रकारों से उनकी शिक्षा के बारे में पूछते हैं। उन्होंने कहा कि कहाँ है राजा जो सिंचाई विभाग की कोठी पर कब्ज़ा किये हुए है।
- Advertisement -
उमेश शर्मा ने यह भी कहा कि उन्हें अगर अपनी पहलवानी पर इतना ही गुरुर है तो वह अपने कद काठी के किसी पहलवान से कुश्ती लड़े। चैलेंज करते हुए उमेश कुमार ने कहा कि अगर इस कुश्ती में उनका पहलवान प्रणव सिंह से हारता है तो वह पत्रकारिता से सन्यास ले लेंगे और अगर वो जीते तो वो सिंकदर कहलाएंगे।
उमेश कुमार की पोस्ट