नेटफ्लिक्स की अपकमिंग ड्रामा सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ का ट्रेलर(The Perfect Couple Trailer) जारी हो गया है। इस सीरीज में हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन मुख्य भूमिका में है। तो वहीं इस सीरीज से बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर(Ishaan Khatter) ने हॉलीवुड में एंट्री मारी है। इस ट्रेलर में ईशान खट्टर की भी झलकियां नजर आ रही है। फिल्म की कहानी विनबरी परिवार पर आधारित है। उनके घर के पास शव मिलने से उनका परिवार मर्डर की जांच का केंद्र बना जाता है।

The Perfect Couple Trailer में दिखी Ishaan Khatter की झलकियां
इस सीरीज का आज ट्रेलर लॉन्च किया गया है। इसमें ईशान खट्टर की झलक देखने को मिली। दोनों ही शॉट में ईशान पलक झपकते ही गायब हो गए। साथ ही ट्रेलर में एक भी डायलॉग बोलते नजर नहीं आए। वैसे तो सीरीज में अभिनेता का क्या रोल होगा इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वो परिवार के सदस्य या दोस्त के किरदार में अभिनय करते नजर आएंगे।

नेटफ्लिक्स पर कब होगी प्रीमियर? (The Perfect Couple Release Date)
सीरीज साल 2018 की एलिन हिल्डरब्रांड की बुक पर आधारित है। जो एक अमीर परिवार की कहानी को बताता है। इस सीरीज को ऑस्कर विजेता सुजैन बियर ने डायरेक्ट किया है। मर्डर मिस्ट्री ये सीरीज पांच सितंबर को रिलीज की जाएगी। इस सीरीज में लिव श्राइबर भी मुख्य भूमिका में है।
नेटफ्लिक्स के एक और प्रोजेक्ट में नजर आएंगे ईशान
बात करें ईशान खट्टर की तो वो नेटफ्लिक्स के द परफेक्ट कपल के अलावा एक और प्रोजेक्ट ‘द रॉयल्स’ में भी अभिनय करते नजर आएंगे। इस शो में उनके साथ जीनत अमान, भूमि पेडनेकर, साक्षी तंवर, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन आदि कलाकार भी दिखाई देंगे।