बॉलीवुड के अभिनेता ईशान खट्टर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ‘धड़क’ मूवी से की थी। इस फिल्म में ईशान के साथ जाह्नवी कपूर भी थी। इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत की कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। अब ईशान हॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाले है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान को हॉलीवुड से एक ऑफर आया है। एक्टर को एक वेब सीरीज में अभिनय करने का मौका मिला है। अभिनेता ने इस खबर की पुष्टि खुद की है। उन्होंने बताया की वह इस वेब सीरीज में जल्द ही अभिनय करने वाले हैं।
‘द परफेक्ट कपल’ में आएंगे नज़र
ईशान ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है। ईशान ने बताया की यह एक वेब सीरीज है। सीरीज की स्टार कास्ट की ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। सीरीज में ईशान के अलावा हॉलीवुड की अभिनेत्री निकोल किडमैन, बिली हॉवेल, मेघन फही, इसाबेल अदजानी आदि शामिल हैं। फिल्म का नाम ‘द परफेक्ट कपल’ है। यह सीरीज एलिन हिल्डरब्रांड के नॉवेल का एडेप्टेशन है।

जानें ईशान का सीरीज में रोल
बता दें की सीरीज में ईशान के किरदार का नाम शूटर दिवाल है। वह दूल्हे के भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे। सीरीज में दुल्हें का किरदार बिली हॉवेल निभा रहे हैं। ‘द परफेक्ट कपल’ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स में रिलीज़ की जाएगी। अभिनेता ने इससे पहले ‘डोंट लुक उप’ में कैमियो किया था। यह पहली बार है कि ईशान इंटरनेशनल एक्टर्स के साथ एहम रोल में नजर आएंगे।