- Advertisement -
देहरादून। देहरादून समेत उत्तराखंड में जमीन के नाम पर ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई लोगों को जमीन बेचने और खरीदने के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी की जा चुकी है। ऐसा ही ताजा मामला देहरादून से फिर सामने आया है। जी हां बता दें कि देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर दंपती सहित तीन व्यक्तियों ने हेड कांस्टेबल से 34 लाख रुपये ठग लिए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आइआरबी, हरिद्वार में तैनात हेड कांस्टेबल आदेश कुमार ने बताया कि सुनील कोटनाला ने उन्हें शिमला बाइपास स्थित बालाजी एन्क्लेव में एक प्लाट दिखाया था। प्लाट का सौदा 34 लाख रुपये में तय हुआ। चार दिसंबर से तीन मार्च तक अलग-अलग तिथियों को आरोपितों ने उनसे पूरे पैसे ले लिए, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री आदेश कुमार के नाम नहीं करवाई। जब उन्होंने जमीन का पता करवाया तो पता लगा कि जमीन किसी और की है।
पटेलनगर कोतवाली के एसएसआइ भुवन चंद्र ने बताया कि आरोपित सुनील कोटनाला, उसकी पत्नी बाला कोटनाला व दयाराम कोटनाला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।