Big NewsAlmora

Someshwar: भूकंप के कारण सोमेश्वर में मकान क्षतिग्रस्त, मलबे में दबे चार जानवर

Almora news: मंगलवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक भूकंप के कारण धरती डोल गई थी। इस दौरान अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में भूकंप के कारण एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही एक गौशाला भी क्षतिग्रस्त होने के कारण मलबे में चार जानवर दब गए।

भूकंप के कारण सोमेश्वर में मकान क्षतिग्रस्त (Earthquake in Someshwar)

मंगलवार दोपहर 2:52 बजे अल्मोड़ा जिले में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण सोमेश्वर (Someshwar) में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान का मलबा गिरने से नजदीक बनी गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई। गौशाला के मलबे में चार जानवर दब गए।

सतरासी अरड़िया में गिरी दीवार

मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर के सतरासी अरड़िया में भूकंप के कारण दीपक सिंह पुत्र राजन सिंह के मकान की एक दीवार क्षतिग्रस्त होकर नजदीक में बनी गौशाला पर गिर गई।

जिस कारण गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई। मलबे में गौशाला में बंधी दो गाय और दो बछिया मलबे में दब गई। जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। राजस्व उपनिरीक्षक हेमंत कुमार ने निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button