रुद्रपुर: उधमसिंहनगर पुलिस और एसओजी ने जिले में नकली प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस दौरान पुलिस और एसओजी ने प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए हैं। एसओजी उधमसिंहनगर को सूचना मिली कि मंडी गेट पीलीभीत रोड खटीमा पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह सक्रिय है।
सूचना पर एसओजी उधमसिंहनगर ने प्लान बनाया और फिर मोके पर छापा मारा गया। मौके पर मनोज कुमार कालाकोटी पुत्र चेतन राम कालाकोटी ग्राम लडाबोरा पोस्ट अमोडी चंपावत हाल सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगसीर सुखीढंगा चंपावत व कुलदीप सिंह सहोता पुत्र हरदयाल सिंह वार्ड नंबर 7 हनुमान मंदिर गली पीलीभीत रोड खटीमा को गिराफतार कर लिया।
जबकि एक अन्य अभियुक्त मोहित सक्सेना पुत्र अनोखे लाल शिव कालोनी नौ गांव ठग्गू मौके से फरार हो गया। मोके पर 5 फर्जी अंकपत्र, प्रमाण पत्र, कंप्यूटर, प्रिंटर, की बोर्ड बरामद किए गए हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस जांच में जुट गई। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कितने लोगों को अब तक फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र बनाकर दिए जा चुके हैं।