UttarakhandBig News

हेमंत द्विवेदी बने BKTC के अध्यक्ष, पहली बार दो उपाध्यक्ष भी हुए नामित

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. इस बीच बदरीनाथ-केदारनाथ समिति को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. हेमंत द्विवेदी को बीकेटीसी का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें अभी तक यात्रा की व्यवस्थाओं को बिना अध्यक्ष के ही पूरा किया जा रहा था.

हेमंत द्विवेदी बने BKTC के अध्यक्ष

दरअसल, अध्यक्ष का पद जनवरी 2025 में खाली था. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार ने बीकेटीसी के अध्यक्ष पद के साथ ही दो उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति की है. हेमन्त द्विवेदी (पौड़ी) को बीकेटीसी का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि ऋषि प्रसाद सती (चमोली) और विजय कपरवाण (रूद्रप्रयाग) को बीकेटीसी के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.

BKTC के कार्यक्षेत्र में क्यों किया विस्तार ?

सीएम ने अध्यक्ष और दोनों उपाध्यक्ष को बधाई दी है. सीएम ने कहा बीकेटीसी के कार्यक्षेत्र में विस्तार तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए की गई है. सीएम ने कहा पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों से स्थानीय जनप्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है. इससे निर्णय प्रक्रिया तेज़ होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button