जैसा की आप जानते ही होंगे की भारतीय टीम के ऑलराउंडर Hardik Pandya और उनकी पत्नी नताशा का हाल ही में तलाक हुआ था। तलाक के बाद दोनों ने अपने बच्चे की साथ में परवरिश करने का फैसला किया।
हार्दिक पांड्या अपने बेटे से काफी क्लोज है। आए दिन क्रिकेटर अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं। ऐसे में तलाक के बाद वो अब पहली बार अपने बेटे से मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है। जिसको देखकर आप भावुक हो जाएंगे।
हार्दिक पांड्या और अगस्त्य की वीडियो वायरल (Hardik Pandya viral video)
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और उनके बेटे अगस्त्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपने बेटे अगस्त्य के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को गोद में उठा रखा था। अगस्त्य भी हार्दिक से मिलकर काफी खुश थे। साथ ही पापा हार्दिक की तो खुशी का ठीकाना ही नहीं रहा। बता दें कि नताशा से अलग होने के बाद पहली बार उन्होंने अपने बेटे से मुलाकात की।
Hardik Pandya ने पोस्ट शेयर कर लिखी थी ये बात
बता दें कि नताशा से अलग होने के बाद Hardik Pandya ने सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था। तलाक की जानकारी के साथ-साथ उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि वो नताशा के साथ मिलकर अगस्त्य की Co Parenting करेंगे। तलाक के बाद नताशा अपने होग टाउन सर्बिया चली गईं। जिसके बाद सितंबर की शुरुआत में ही वो वापस मुंबई लौटी है।