हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक(Natasa Stankovic) एक दूसरे से अलग हो गए है। बीते महीने ही दोनों ने अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। जिसके बाद क्रिकेटर की एक्स वाइफ बेटे अगस्त्य को लेकर अपने होम टाउन सर्बिया चली गई। नताशा से अलग होने ने बाद क्रिकेटर की डेटिंग की अफवाहें सुर्खियों में है। हार्दिक का नाम एक ब्रिटिश सिंगर(Hardik Pandya Dating) के साथ जोड़ा जा रहा है।
नताशा से अलग होने के बाद Hardik Pandya को हुआ प्यार!
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) का जिस ब्रिटिश सिंगर के साथ नाम जोड़ा जा रहा है वो जैस्मिन वालिया(Jasmine Walia) है। आजकल हार्दिक ब्रेक पर है। ऐसे में वो छुट्टियां मनाने ग्रीस गए है। जहां से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो भी पोस्ट की है। इस वीडियों में देखा जा सकता है कि वो स्विमिंग पूल के आगे खड़े है। इसी वीडियो के चलते हार्दिक की डेटिंग की खबरे सुर्खियों में बनी हुई है।
Hardik Pandya किसको कर रहे डेट?
दरअसल सिंगर जैस्मिन भी ग्रीस में छुट्टियां मना रही है। उन्होंने हार्दिक की पोस्ट से दो दिन पहले अपनी ग्रीस से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। इन फोटोज में वो उसी स्विमिंग पूल के आगे खड़ी नजर आई जो हार्दिक की वीडियो में था। ऐसे में दोनों की फोटो में बैकग्राउंड मैच होने के चलते उनकी डेटिंग की खबरें फैल रही है। लोग अंदाजा लगा रहे है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
इसके साथ ही ब्रिटिश सिंगर ने हार्दिक की इस वीडियो को लाइक भी किया है। साथ ही हार्दिक ने भी उनकी कई पोस्ट लाइक किए है। दोनों इस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो भी करते है। जैस्मीन की पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “हार्दिक पांड्या कहा है?” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “नए लव बर्ड्स ग्रीस में आंनद ले रहे हैं।” तो वहीं अन्य ने कहा, “क्या आप हार्दिक को डेट कर रही हैं?”