भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टैनकोविच (Natasa Stankovic) ने हाल ही में अलग होने का फैसला लिया।18 जुलाई को दोनों ने तलाक की बात को कन्फर्म किया। काफी समय से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था।
इस बात की जानकारी दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की है। लेकिन दोनों में से किसी ने भी तलाक की वजह नहीं बताई थी। तलाक के बाद वो अपने बेटे अगस्तय को लेकर अपने होमटाउन सर्बिया चली गई। जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। ऐसे में नताशा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया जिससे अनुमान लगाए जा रहे है कि हार्दिक ने उन्हें धोखा दिया है।
Hardik Pandya ने Natasa Stankovic को किया था चीट!
सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने कुछ ऐसे पोस्ट लाइक किए है जो चीटिंग और इमोशनल एब्यूज पर है। ऐसे में एक यूजर ने नताशा द्वारा सभी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में कैप्शन है, ‘नताशा को इमोशनल एब्यूज और धोखे के पोस्ट लाइक करते हुए देखना काफी अटपटा है।’
चार साल का रिश्ता हुआ खत्म
बता दें कि एक जनवरी 2020 को दोनों हार्दिक और नताशा की सगाई हुई थी। जिसके बाद 31 मई 2020 को शादी के बंधन में बंध गए थे। अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ।
जिसके बाद बीते साल 14 फरवरी को दोनों ने दोबारा से उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की। तलाक के बाद वो वर्तमान में अपने घर सर्बिया है। तलाक के बाद दोनों ने बेटे की मिलकर पवरिश करने का फैसला किया।