Highlight : हरदा बोले- प्रधानमंत्री जी को ˈग्‍लैमराइज़'‌ करना स्वभाविक, CM की नई-नई नौकरी लगी है - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा बोले- प्रधानमंत्री जी को ˈग्‍लैमराइज़’‌ करना स्वभाविक, CM की नई-नई नौकरी लगी है

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से कर दी। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जिस तरह से द्वापर और त्रेता युग मे भगवान राम व कृष्ण को लोग उनके कामों की वजह से भगवान मानने लगे थे उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले समय मे भगवान राम और कृष्ण की तरह मानने लगेंगे। तीरथ सिंह रावत हरिद्वार में हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेत्र कुम्भ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वहीं सीएम के इस बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने आपत्ति जताई है और भाजपा पर हमला किया है।

हरीश रावत ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी को ˈग्लैमराइज़्‌ करना स्वभाविक है और यदि भाजपा के मुख्यमंत्री जिनकी नई-नई नौकरी लगी है, वो प्रशंसा में कुछ कदम आगे बढ़ जाएं वो भी सम्य हो सकता है, लेकिन आप किसी मानव की भगवान राम, कृष्ण जी से यदि तुलना करेंगे, यह कहेंगे कि जैसे उनकी पूजा होती है वैसी श्री मोदी जी की पूजा होगी, तो कम से कम मैं समझता हूं कोई मुख्यमंत्री, वो भी देवभूमि के मुख्यमंत्री जी यदि भगवान श्री राम और कृष्ण, हमारे आराध्य देवताओं का अवमूल्यन करे और उनकी केवल मानव मात्र, वो मानव विशिष्ट मानव भी हो सकता है, उनसे तुलना करें, समकक्षता जाहिर करें, तो इसको पचाना बहुत कठिन है। तीरथ सिंह जी ने नया-नया काम संभाला है, इसलिए मैं उनको ये गुंजाइश देता हूं कि वो जरा संभलकर के बयान दिया करें, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के गरिमा के लायक हो, वो केवल मोदी भक्त हैं यह अच्छी बात है लेकिन मोदी भक्ति में उनको हमारी संस्कृति, हमारी देव तुल्य व्यक्तित्व आदि का अवमूल्यन नहीं करना चाहिये।

Share This Article