Highlight : हल्द्वानी : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 महिलाओं सहित 40 गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 महिलाओं सहित 40 गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी- नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी पुलिस ने नशे के कारोबार और उसका सेवन करने वाले 40 लोगों को धर दबोचा जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। ऑपेरशन बज्रपात के तहत आज पुलिस की अलग-अलग छह टीमों ने आज इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशेड़ियों और नशे के सौदागरों को चिन्हित कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर इन सभी लोगों से पूछताछ की गई और इनकी काउंसलिंग भी की गई है और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में शामिल ना होने की हिदायत देते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई। जिसके बाद सभी को परिजनों को सुपुर्द कर दिया, सीओ प्रमोद साह ने बताया की पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लगभग एक दर्जन स्मैक सप्लायर बरेली, बहेड़ी और और रामपुर के रहने वाले है जो यहां स्मैक की सप्लाई करते हैं अब पुलिस जल्द ही उनके खिलाफ पुलिस भी बड़ी कार्रवाई करेगी।

Share This Article