- Advertisement -
बड़ी खबर हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना से है जहां पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन सभी पर स्मैक और नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप भी है। साथ ही कई लोगों ने इन पर धमकाने का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने उन पर बड़ी कार्रवाई की है।
बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नैनीताल जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन थाना क्षेत्र के अपराधी व्यक्तियों को सूचीबद्ध किया गया। इनमें ऐसे लोगों को शामिल किया गया जो आये दिन अवैध स्मैक/नशीले पदार्थो का कारोबार कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते रहते हैं। जिससे नई पीढी बर्बादी की कगार पर है। कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने व गवाही देने को तैयार नही रहता है। गली मौहल्लो में इनका भय व आतंक व्यापत है। इनकी छवि आम जनमानस में अच्छी नही है। पुलिस ने तय किया कि ऐसे लोगों को समाज में स्वछंद रहना समाज के लिए न्यायोचित नही है। इनके अपराध को देखते हुए इनके खिलाफ बनभूलपुरा थाने में 3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अंतर्गत चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय को भेजी गई है।