हल्द्वानी- हल्द्वानी में जहरीली घास खाने से कई घोड़े बीमार हो गए और दो घोड़ों की मौत हो गई। मामला जवाहर नगर इलाके में हबूड़ा बस्ती का है जहां घोड़ों ने जहरीली घास खा ली जिसके बाद एकाएक वो गिर पड़े पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची और बीमार घोड़ों का उपचार किया, 5 घोड़े बीमार हैं और 2 की मौत हो गई है, घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, दरअसल इस इलाके के लोग शादी ब्याह में घोड़ा बग्गी का काम करते है, लिहाजा उनके लिए लाई गई घास में कुछ जहरीली चीज होने की वजह से घोड़े बीमार हो गए, फिलहाल घायल घोड़ों का उपचार किया जा रहा है साथ ही पुलिस ने भी मौके पहुंचकर बयान दर्ज किए और घटना की जांच में जुट गई।