पौड़ी के रिखणीखाल और आसपास के क्षेत्रों में लोग गुलदार की दहशत से परेशान है. गुलदार के सक्रिय होने के कारण पुलिस की टीम द्वारा लगातार दिन और रात गस्त कर अनाउन्समेंट कर ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. बीते 19 अगस्त को गुलदार आंगन से पांच साल के बच्चे को उठा ले गया था.
पुलिस ने की ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
पुलिस की ओर से ग्रामीणों को अनाउन्समेंट कर सतर्क रहने और खेतों में काम करने और घास काटने जाने वाली महिलाओं को समूह बनाकर ही अपने कार्यों को करने की अपील की जा रही है. ताकि ग्रामीण गुलदार के हमले से बच सके. इसके साथ ही पुलिस रिखणीख़ाल क्षेत्र के अंतर्गत कस्बों में सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों को देर रात तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर आवाजाही न करने की अपील की जा रही है.
आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया था गुलदार
बता दें 19 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर अपनी मां के साथ नानी के घर आए पांच साल के मासूम को गुलदार आंगन से उठा ले गया. बच्चे का शव बुरी हालत में पुलिस ने बरामद किया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. घटना से कुछ देर पहले ही ग्रामीणों ने रास्ते में गुलदार देखा था. घटना के बाद से मासूम की मां बेसुध है.