Big News : Gujrat Plane Crash की चपेट में इंटर्न डॉक्टरों का हॉस्टल, 20 की मौत की आंशका, देखिए हादसे की डरावनी तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Gujrat Plane Crash की चपेट में इंटर्न डॉक्टरों का हॉस्टल, 20 की मौत की आंशका, देखिए हादसे की डरावनी तस्वीरें

Uma Kothari
3 Min Read
gujrat-plane-crash-ahmedabad-update-death

Ahmedabad Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हो गया है। इसकी चपेट में इंटर्न डॉक्टरों का हॉस्टल आया है। खबर है कि इसी हॉस्टल की दीवार से प्लेन(Gujrat Plane Crash) टकराया। अब तक 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की आंशका जताई जा रही है। ऐसे में पीएम मोदी भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए है।

Ahmedabad Plane Crash news

ये भी पढ़ें:- दुखद!, Ahmedabad Plane Crash में सभी 242 यात्रियों की मौत, आग में झुलसे शवों की पहचान मुश्किल

20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की आंशका Ahmedabad Air India Plane Crash News

बता दें कि अहमदाबाद में गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ है। जिसमें करीब 242 लोग सवार थे। ये फ्लाइट लंदन जा रही ती। बताया जा रहा है कि जहां ये प्लेन गिरा वहीं आसपास मेडिकल कॉलेज हास्टल का मेस है।

ये भी पढ़ें:- Ahmedabad Plane Crash में पूर्व CM Vijay Rupani का निधन, अब तक 100 शव बरामद

Ahmedabad Plane Crash news
Ahmedabad Plane Crash news

एयर इंडिया का विमान जिस बिल्डिंग पर गिरा वो इंटर्न डॉक्टर्स का हॉस्टल था। जानकारी के मुताबिक यहां 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स थे। विमान का हिस्सा हॉस्टल मेस के ऊपर गिरा। जिसमें करीब 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की आंशका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Ahmedabad Plane Crash वाली फ्लाइट में सवार थे गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी? जानें

Ahmedabad Plane Crash news
Ahmedabad Plane Crash news

पीएम मोदी गुजरात के लिए हुए रवाना

अहमदाबाद फ्लाइट क्रैश के बाद पीएम मोदी गुजरात के लिए रवाना हो गए है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।

Ahmedabad Plane Crash news

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश Gujarat Plane Crash

शुरुआती जानकारी से पता चल रहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में ये हादसा हुआ है। प्लेन लंदन के लिए रवाना हो रहा था। टेकऑफ करते समय ये हादसा हुआ। आस-पास की इमारत या दीवार से टकराने की वजह से ये प्लेन क्रैश हुआ है।

Ahmedabad Plane Crash news

वायरल तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि विमान के परखचे उड़ गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

Share This Article