- Advertisement -
देहरादून में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गणेश गोदियाल ने कहा है कि राज्य में सहकारिता विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। यही नहीं गणेश गोदियाल ने एक और बेहद गंभीर आरोप लगाया है। गणेश गोदियाल ने दावा किया है कि सहकारिता मंत्री रहते हुए धन सिंह रावत ने एक खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए उसके शेयर खरीदे। इन शेयरों को खरीदने के लिए सहकारिता बैंक ने 31 करोड़ रुपए खर्च किए। गोदियाल की माने तो इन शेयरों की कीमत आज शून्य हो चुकी है यानी शेयरों में लगाया गया बैंक का ये पैसा डूब चुका है।
गणेश गोदियाल ने दावा किया है कि उनके पास इस संबंध में सभी दस्तावेज भी उपलब्ध हैं और वो इन्हें सीएम पुष्कर सिंह धामी से साझा करेंगे। अगर सीएम धामी इसकी जांच नहीं कराते हैं तो इस मसले पर खुद ही कोर्ट जाएंगे।
- Advertisement -
मंत्री धन सिंह और गणेश गोदियाल के बीच विवाद बढ़ा, बात धामी तक पहुंची
गणेश गोदियाल के इन आरोपों के बाद सियासी गलियारों में हलचल हैं। कांग्रेस ने धन सिंह रावत की घेरेबंदी तेज कर दी है। कांग्रेस पहले भी धन सिंह रावत को सहकारिता विभाग में हुईं भर्तियों को लेकर सवालों के घेरे में खड़ी करती रही है। ऐसे में धन सिंह रावत पर लगे नए आरोप न सिर्फ उनके लिए बल्कि पार्टी और सरकार को भी मुश्किल में डाल सकते हैं। हालांकि अभी इस संबंध में मंत्री धन सिंह रावत की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।