- Advertisement -
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ब्रदी केदार समिति के अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल के बीच विवाद अब बढ़ता जा रहा है। अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए गणेश गोदियाल ने सीएम धामी से आरोपों की जांच सिटिंग जज से कराने की मांग की है। गणेश गोदियाल ने सीएम को एक हफ्ते का समय दिया है और उसके बाद वो सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे।
दरअसल हाल में बद्री केदार समिति के सदस्य रहे आशुतोष डिमरी ने आरोप लगाए थे कि गणेश गोदियाल ने समिति का अध्यक्ष रहते हुए कई मामलों में भ्रष्टाचार किया है। आशुतोष डिमरी के इन आरोपों के बाद सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने आरोपों की जांच के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिख दिया। इस पत्र को लिखे जाने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई।
- Advertisement -
देहरादून। ED अधिकारी की पत्नी ने की आत्महत्या, घर में लटकता मिला शव
शुक्रवार को खुद गणेश गोदियाल सामने आए और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया। उलटे गणेश गोदियाल ने धन सिंह रावत पर सहकारिता विभाग में भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा स्वास्थ विभाग में नर्सिंग भर्ती घोटाले का आरोप भी लगाया है।
गणेश गोदियाल ने सीएम धामी से मांग की है कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच सिटिंग जज से कराएं जाएं। गणेश गोदियाल ने कहा है कि इस संबंध में सीएम धामी एक हफ्ते में निर्देश जारी करें वरना वो सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठेंगे।