Dehradunhighlight

सरकारी योजनाओं में हेराफेरी पर धामी सरकार का प्रहार, फर्जी कार्डधारकों की जांच शुरू

सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाया है. इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोतवाली नगर और राजपुर थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

सरकारी योजनाओं में हेराफेरी पर सरकार का प्रहार

मामले में जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसएसपी देहरादून को तहरीर दी गई. जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पांच लाख ऐसे लोगों के राशन कार्ड बनाती है. जिनकी सालाना आय पांच लाख से कम है. अपात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायत मिलने पर पूर्ति विभाग ने राशन कार्ड बनाए.

फर्जी कार्डधारकों की जांच शुरू

जांच में कई लोगों के राशन कार्ड फर्जी पाए गए. इसी आधार पर यह लोग अपने आयुष्मान कार्ड बनाते हुए अनुचित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे थे. सीएम धामी के निर्देश पर एसएसपी देहरादून ने मामले में कोतवाली नगर और थाना राजपुर को तत्काल मुकदमे दर्ज करवाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : सरकारी योजनाओं का सही इस्तेमाल कैसे बदल सकती है जिंदगी? कमल गिरी की कहानी से सीखिए

ये भी पढ़ें : किसानों को सरकारी योजनाओं का 100% लाभ दिलाने के लिए CS की बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button