टिहरी गढ़वाल : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत टिहरी के दल्ला पहुंचे जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष के माता पिता के निधन पर सांत्वना दी…मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा महामारी के इस दौर में कांग्रेस को भय का माहौल नहीं बनाना चाहिए। प्रदेश में कोरोना कंट्रोल को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। पंजाब और राजस्थान के हालात हमारे सामने हैं। वहां इतने केस क्यों बढ़ रहे है़ं।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में साढे सात लाख वैक्सीन खराब क्यों कर दी गई और ऐसे में दलीय राजनीति से उठकर हमें एक साथ इस महामारी से लड़ना चाहिए।