Entertainment

पहली बार लोगों को पसंद आया Urfi Javed का नया लुक, पहनी ऐसी ड्रेस

सोशल मीडिया पर हमेशा छायी रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। उनका नया लुक काफी वायरल हो रहा है। इस बार उर्फी ने टेडी बियर से बनी ड्रेस पहन ली। अभिनेत्री का ये लुक काफी वायरल हो रहा है।

अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती है उर्फी

उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया पर छायी रहती है। वो अपने ड्रेस सेंस की बजह से हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। उर्फी हर एक दिन नए और अनोखे ऑउटफिट पहनती है। उर्फी ने शायद ही कोई चीज़ छोड़ी होगी जिसका उन्होंने ऑउटफिट ना बनाया हो। सोशल मीडिया पर उनका हर एक लुक तेज़ी से वायरल हो जाता है। इसी बीच वो एक नए लुक के साथ सोशल मीडिया  पर ट्रेंड कर रही है। 

 उर्फी का नया लुक

सोशल मीडिया पर उर्फी का नया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उर्फी ने टेडी बियर से बनी हुई ड्रेस पहन रखी है। पहली बार उर्फी के लुक को यूजर द्वारा पसंद किया जा रहा है। उर्फी ने ड्रेस के ऊपर जैकेट पहनी हुई है। जिसमें छोटे-छोटे टेडी बियर लगे हुए है। 

इस बार का लुक उर्फी का काफी डिफरेंट है। जैकेट के अंदर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है। ड्रेस का कलर येलो है। तो वहीं हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने सिंपल बन बना रखा है। सोशल मीडिया पर उर्फी के इस नई लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।

Entertainment News

उर्फी ने की थी एसी घोषणा

बता दें इससे पहले उर्फी ने एक ऐसी जानकारी शेयर की थी जिससे सभी हैरान रह गए थे। उर्फी ने इंस्टाग्राम की  स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने अपनी फोटो के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा ” गाइज अपना कल का शेड्यूल क्लियर कर लो, आई एम गोइंग टू गेट नेकेड।” इस वीडियो के बाद लोग काफी हैरान थे। लेकिन अब उर्फी का नया टेडी बेयर लुक देखकर सब सोच में पड़ गए।

Back to top button