देहरादून : देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की मौजूदगी में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सिनेशन मेले का पहला साप्ताहिक लकी ड्रॉ निकाला गया, जिसमें 23 लोगों का नाम मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से बॉक्स से कूपन निकालकर चुने गए। इनस भी को शाम 05 बजे स्थानीय परेड मैदान में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
लकी ड्रा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल व के के मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार उपरेती सहित स्वास्थ्य विभाग एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थिति रहे।