रुड़की: रुड़की में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां बीच बाजार में पुलिस से बेखौफ दबंगों की गुंडागर्दी की हदें पार कर दीं। चार युवकों ने मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। बदमाशा युवक को लात घूसों और बेल्ट से पीटते रहे। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी तमाशा देखते रहे।
मामला रामपुर मछली बाजार मार्ग का है। यहां साप्ताहिक बाजार में पब्लिक के सामने बेखौफ दबंगो ने युवक की जमकर की पिटाई कर दी। झगड़े के कारण का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। मौके पर मौजूद किसी युवक ने घटना की पूरी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है।
मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। बड़ा सवाल यह भी है कि कैसे बदमाशा सरेराह बेखौफ होकर युवक की पिटाई कर सकते हैं। बुरी तरह पिटाई के बाद कुछ लोगों ने युवक को बचा लिया।