उत्तराखंड में कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण नदी-नाले उफान पर हैं। अल्मोड़ा के सल्ट में पन्याली नाला उफान पर आने के कारण एक पिकअप वाहन इसमें बह गया। पिकअप वाहन उस वक्त इसमें बहा जब वो नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था।
पन्याली नाले के उफान में पिकअप सहित बह गया चालक
गुरूवार दोपहर हुई बारिश के बाद सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाले मोहान गांव के पास पन्याली नाला उफान पर आ गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप गाड़ी का ड्राइवर उफान के बीच नाला पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इस बीच वो पिकअप के साथ ही बह गया।
ड्राइवर ने तैरकर बचाई अपनी जान
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन के चालक ने नाले में तैरकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि दोपहर पन्याली नाला भारी बारिश के बाद उफान पर आया था। इस दौरान मोहान का ही रहने वाला एक युवक दिनेश मोहान से सामान छोड़ने के लिए जा रहा है। इसी दौरान नाले में एकाएक बहाव तेज हो गया। जिसमें पिकअप भी बहने लगा। चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।