देहरादून: यूक्रेन से उत्तराखंड के छात्रों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले तीन छात्र वापस पहुंचे थे। अब चार छात्राएं भी लौट आई हैं। देवभूमि की 4 बेटियां आखिरकार देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गई है। जहां उनके अभिभावक बेहद भावुक नजर आए।
देश के हजारों युवाओं के साथ ही उत्तराखंड के छात्र और अन्य कामगार लोग यूक्रेन में रहते हैं। उनको पोलैंड, रोमेनिया और हंगरी के रास्तों से वापस ला रहे हैं। यूक्रेन से आकांक्षा, श्रीनगर, अदिति कंडारी, टिहरी, निशा ग्रेवाल, ऋषिकेश श्यामपुर और आयुषी राय, ऋषिकेश लौट आई हैं।